Himachal Election 2022 में हुई बंपर Voting का क्या PM Narendra Modi की BJP को होगा नुकसान? | Uncut
ABP Live | 13 Nov 2022 05:27 PM (IST)
Himachal Election 2022 में 12 November को बंपर Voting देखने को मिली और Himachal Voters ने BJP, Congress और AAP की तकदीर मत पेटियों में बंद कर दी, लेकिन जिस हिसाब से Himachal में वोटिंग का ट्रेंड देखा गया है उससे जानकारों का मानना है कि जब जब हिमाचल में ज्यादा वोट पड़े हैं तब तब Himachal Government में बदलाव देखने को मिला है. क्या है इस बंपर वोटिंग के पीछे का गणित Uncut पर बता रहे हैं Vijay Vidrohi.