क्या CM Ashok Gehlot के इस बयान के बाद Congress छोड़ देंगे Sachin Pilot, क्या करेंगे Sonia-Rahul?
ABP Live | 17 Oct 2022 07:30 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट के निशाने पर लिया है. उन्होंने उनका नाम लिए बिना कहा कि अनुभव हमेशा बड़ा होता है.उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करोगे तो ठोकरे खाओगे. गहलोत ने यह बात जयपुर में कांग्रेस कार्यालय से बाहर कही. वो वहां कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान गहलोत ने कहा कि युवाओं के लिए यही संदेश है कि वे पार्टी में रहकर काम करते रहें. जब हम लोग चुनाव हार गए थे, तब भी पार्टी के लिए काम करते रहे. अच्छे दिन आएंगे तो उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो कांग्रेस में जमे हुए हैं.