ममता बनर्जी के साथ क्यों जा रहे कांग्रेस के बागी, PM Modi-Rahul को चुनौती दे पाएंगी ममता दीदी?
ABP News Bureau | 24 Nov 2021 05:39 PM (IST)
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस के बागी नेताओं की पनाहगाह बनती जा रही है. कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं का ममता अपनी पार्टी में स्वागत कर रही हैं. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस से नाराज जो भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, ममता की उनसे करीबी बढ़ती जा रही है. तो क्या ये मान लिया जाए कि ममता बनर्जी 2024 की तैयारी कर रही हैं, ताकि पीएम मोदी के साथ ही कांग्रेस को भी चुनौती दी जा सके और गैर कांग्रेसी गैर भाजपाई विपक्ष का चेहरा ममता बनर्जी बन सकें. आखिर कितनी संभावना है ममता बनर्जी के पास और वो आखिर कितना कामयाब हो पाएंगी अपने इस मकसद में, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.