PM Modi-CM Yogi के लिए अजय मिश्रा टेनी जरूरी या मजबूरी?
विजय विद्रोही, , कार्यकारी संपादक, एबीपी न्यूज़ | 26 Oct 2021 05:29 PM (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस की SIT ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आधी रात के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी तरफ आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए क्या अजय मिश्रा बीजेपी के लिए मजबूरी बन गए हैं या फिर बीजेपी के लिए जरूरी है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.