क्या Farmer Protest फिर शुरू होगा, MSP के लिए बनी Committee पर सरकार से भिड़ेंगे Rakesh Tikait-SKM?
ABP Live | 19 Jul 2022 08:40 PM (IST)
क्या एक बार फिर से किसान अपना आंदोलन शुरू कर सकते हैं. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि केंद्र सरकार ने एमएसपी समेत किसानों के तमाम मुद्दों को हल करने के लिए एक समिति का गठन कर दिया है, जिसका अध्यक्ष पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल को बनाया गया है. लेकिन किसानों की मांग एमएसपी को कानून बनाना है, जिसपर बात नहीं हो रही है. तो क्या किसान फिर से आंदोलन करेंगे, क्या फिर से राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान सड़कों पर उतरेंगे और क्या संयुक्त किसान मोर्चा इसमें कोई भूमिका निभाएगा, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.