PM Modi की Politics में Short Cut-Short Circuit वाले बयान के क्या हैं मायने, CM Kejriwal पर है हमला?
ABP Live | 13 Jul 2022 09:18 PM (IST)
देवघर में प्रधानमंत्री मोदी ने शॉर्ट कट वाली राजनीति में शॉर्ट सर्किट होने की बात कही है. आखिर प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के क्या हैं मायने, क्या पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर हमला किया है या फिर क्या प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण भारत की राजनीति में जो मुफ्त वाली योजनाएं चलती हैं, उनपर हमला बोला है. या फिर प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के कुछ और हैं मायने, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.