Budget 2022 : Nirmala Sitharaman के बजट में क्या-क्या कमी है, CSDS के Abhay Dubey ने क्या बताया?
ABP Live | 01 Feb 2022 06:50 PM (IST)
बजट 2022 से सबसे ज्यादा झटका लगा है आम लोगों को. खास तौर से मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी बात की जा सके. हालांकि कुछ एक्सपर्ट इसे अच्छा बजट बता रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने इस बजट को सिरे से खारिज कर दिया है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही ने बात की है सीएसडीएस के अभय कुमार दुबे से. देखिए इस बजट पर क्या है उनकी राय.