मुफ्त बिजली-पानी-लैपटॉप से चुनाव जीतेंगे Akhilesh?
ABP News Bureau | 30 Nov 2021 07:57 PM (IST)
यूपी में चुनाव है तो खूब मुफ्त के दावे हो रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली-पानी के तर्ज पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा मुफ्त वाली राजनीति में लगे हुए हैं. वहीं बीजेपी का फोकस उन लाभार्थियों पर है, जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है और उन्हें मुफ्त राशन से लेकर गैस कनेक्शन तक मिले हैं. घर-घर शौचालय और आवास के लाभार्थियों पर भी बीजेपी की विशेष नज़र है. अब इस राजनीति में कौन किसपर भारी पड़ेगा और 2022 में किसका वोटर किस ओर जाएगा, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.