UP Election 2022: हार के बाद Akhilesh Yadav के बदले अवतार ने बढ़ाई CM Yogi Adityanath की चिंता?
ABP Live | 22 Mar 2022 08:21 PM (IST)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तय किया है कि अब वो केंद्र की नहीं बल्कि राज्य की राजनीति करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी सासंदी छोड़ दिया है. समाजवादी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार यूपी में ज़्यादा सीटें मिलने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं अखिलेश फिर से दिल्ली की राजनीति मत करने लगें. विश्लेषकों का कहना था कि अगर वो विधानसभा में विपक्ष का चेहरा बनने के बजाए दिल्ली का रुख करते हैं तो उनकी राजनीति का भी वही हश्र होगा जो बीएसपी प्रमुख मायावती की राजनीति का हुआ था. ऐसे में अखिलेश ने जो कदम उठाया है उसका विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.