UP Election 2022: Akhilesh Yadav के 'Channi' बन पाएंगे Jayant, क्या BJP में शामिल होंगे जयंत?
ABP News Bureau | 27 Jan 2022 08:56 PM (IST)
पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता जयंत चौधरी ने कहा कि वो कोई चवन्नी नहीं हैं जो पलट जाएं. राजनीतिक जानकार भी उनकी बात से इत्तेफाक रखते हैं. माना ये भी जा रहा है कि वो बीजेपी के लिए भी 2000 का नोट बन चुके हैं. अखिलेश के लिए वो पहले से 2000 का नोट हैं. आपको याद होगा कि जब चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया तब उनके लिए भी ऐसी ही बात कही जाती थी कि ये तो चन्नी नहीं चवन्नी हैं. लेकिन चन्नी ने जब अपनी चाल चली तो वो राहुल गांधी के लिए 2000 का नोट साबित हुए. यूपी चुनाव में यही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या जयंत भी अखिलेश के लिए वही साबित होंगे जो चन्नी राहुल के लिए साबित हुए. इसी का विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोह.