42 सीटों पर पड़ेगा लखीमपुर खीरी केस का असर, 2017 में बीजेपी के पास थीं 37 Seats | Uncut
ABP News Bureau | 05 Oct 2021 07:51 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में जो हुआ है, उसकी आंच कम से कम 42 सीटों पर पड़नी तय है. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन से पहले ही परेशान हो चुकी बीजेपी के लिए लखीमपुर खीरी कांड बड़ी चुनौती लेकर आया है. क्योंकि इसकी आंच खीरी से निकलते हुए बहराइच, हरदोई और सीतापुर तक पहुंच रही है. विधानसभा की सीटों के लिहाज से बात करें तो कम से कम 42 सीटों पर इसका असर पड़ सकता है. जबकि 2017 में इन 42 सीटों में से बीजेपी का 37 सीटों पर कब्जा था. अब खीरी में हुए बवाल के बाद इन 42 सीटों पर अपनी पकड़ बनाने की चुनौती के साथ ही पश्चिमी यूपी को बीजेपी कैसे साध सकती है और उसके आगे और कौन-कौन सी मुसीबतें हैं, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.