J&K में Target Killings के लिए Terrorist's का New Module, Online Trainning से हो रही Recruitment
ABP News Bureau | 03 Jun 2022 06:27 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों ने आतंकियों की भर्ती के लिए एक नया मॉड्यूल खड़ा किया है. इसमें आतंकी संगठन ऑनलाइन ही स्थानीय लड़कों से संपर्क कर रहे हैं, उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन ही पैसे भेज रहे हैं और फिर ऑनलाइन ही उन्हें अगले टार्गेट की जानकारी भी दे रहे हैं. आतंकियों के पास सूचनाओं को इकट्ठा करने का इतना बड़ा जरिया हासिल हो गया है कि जिस बैंक मैनेजर विजय कुमार की उन्होंने हत्या की है, उन्हें अभी चार्ज लिए हुए महज तीन दिन ही हुए थे और इन तीन दिनों में ही आतंकियों को पता चल गया था कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नए मॉडल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.