Tax Reduction-Freebies से बर्बाद हुई Sri Lanka Economy, UP-Delhi में गलती दोहरा रहे Yogi-Kejriwal?
ABP News Bureau | 06 Apr 2022 07:42 PM (IST)
हिंदी में एक कहवात है, कहावत ये कि पैर उतने ही फैलाने चाहिए जितनी चादर हो. आज की तारीख़ में ये बात श्रीलंका के संदर्भ में सही बैठती है. वहीं, ये बात अब भारत के उन राज्यों के संदर्भ में भी सही बैठती है जिनकी चादर छोटी है, लेकिन वो पैर काफ़ी ज़्यादा फैला रहा है. श्रीलंका विदेश कर्ज़ में ऐसा डूबा कि ऐतिहासिक आर्थक तंगी में चला गया. इससे फ्री की स्कीम वाली कर्ज़ में डूबी भारत की राज्य सरकारें क्या सीख सकती हैं, इस वीडियो में बता रहे हैं विजय विद्रोही