Omicron के डर से टल सकते हैं UP समेत 5 राज्यों के चुनाव, केंद्र-चुनाव आयोग के पास क्या विकल्प होंगे?
ABP News Bureau | 25 Dec 2021 04:53 PM (IST)
त्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. सस्पेंस इस बात को लेकर गहरा गया है कि क्या ये चुनाव समय से होंगे या Omicron के डर से तीन से पांच महीने या उससे भी अधिक देर से होंगे. दरअसल, चुनाव कराने से जुड़ा जायज़ा लेने के लिए चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की टीम उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने वाली है. इसी वजह से इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर चुनाव टलते हैं तो भारत सरकार और चुनाव आयोग के पास क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं? ऐसे ही तीन विकल्प का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.