BJP तोड़ने के पीछे Akhilesh नहीं Mulayam-Rajbhar का था दिमाग!
ABP Live | 17 Jan 2022 10:29 PM (IST)
बीजेपी के तीन मंत्री और करीब एक दर्जन विधायक-पूर्व विधायक बीजेपी छोड़कर सपा में आ गए हैं. तो क्या ये अचानक से हुआ है. या फिर इसके पीछे करीब एक साल पहले हवाई जहाज में अखिलेश यादव के साथ दारा सिंह चौहान की वो मीटिंग थी, जिसके बाद खुद मुलायम सिंह यादव और फिर ओम प्रकाश राजभर की पहल पर बीजेपी में ये टूट हुई. बीजेपी के टूटने और सपा के साथ आने की पूरी कहानी बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.