Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot के बीच तकरार की वजह कैसे बने PM Modi, अब क्या करेंगे Rahul Gandhi?
ABP Live | 02 Nov 2022 07:31 PM (IST)
एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ क्या की, सचिन पायलट तो भड़क ही गए. उन्होंने अशोक गहलोत की तुलना गुलाम नबी आजाद से कर दी और कह दिया कि पीएम मोदी की तारीफ के बाद भी आजाद ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. तो क्या इसे ये माना जाए कि पीएम मोदी के बयान पर सचिन पायलट को मिर्ची लग गई है या फिर इस बयान को उस पुरानी लड़ाई का हिस्सा माना जाए तो राजस्थान में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चलती आई है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.