ठप पड़ी Parliament-विपक्ष लगा रहा पक्षपात के आरोप, ऐसे में Britain की संसद से क्या सीख सकता है भारत?
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 05:59 PM (IST)
संसद चल नहीं पा रही. सांसदों को संसद में सवाल पूछने का मौका नहीं मिलता. स्पीकर सत्ता पक्ष का साथ देते हैं. विपक्ष के साथ नाइंसाफी करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी सदन में आते नहीं है. आते भी हैं तो सिर्फ बड़ी बहसों का जवाब देने के लिए आते हैं. मोटे तौर पर ये वो सवाल हैं जो सांसद उठाते रहे हैं. वो कहते हैं कि संसद की जो हालत हो गई है उसपर जितना कम बोला जाए उतना अच्छा है. लेकिन बड़ी बात ये है कि इसका समाधान क्या हो सकता है. इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं विजय विद्रोही.