Himachal Election में BJP को जीत दिला पाएंगे PM Modi, OROP-Unemployment को मुद्दा बना पाई Congress?
ABP News Bureau | 11 Nov 2022 10:34 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटें भले ही 68 हैं, लेकिन ये चुनाव इस बार मुद्दों पर हो रहा है. इस बार हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली से लेकर बेरोजगारी, महंगाई तक ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर बीजेपी घिरती नजर आ रही है. सर्वे में भी साफ हो गया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा है. और यही वजह है कि एक-एक सीट की निगरानी खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. तो क्या जिन वजहों से बीजेपी इस चुनाव में थोड़ी कमजोर होती नजर आ रही है, पीएम मोदी ने वो कमजोरी दूर कर दी है या फिर कांग्रेस निकल रही है बीजेपी से आगे, आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.