Gujarat Assembly Election 2022: संस्कारी नेता लगाएंगे गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP का बेड़ा पार?
ABP Live | 12 Nov 2022 06:34 PM (IST)
गुजरात में बीजेपी के विधायकों की तीन श्रेणियां निकलकर सामने आ रही हैं. पहली तो बगावती की है, दूसरी संस्कारी विधायकों की है और तीसरी श्रेणी है वफादारी दिखाने वाले नेताओं की. इस स्टोरी में विजय विद्रोही इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि इन तीन तरह के नेता गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए नतीजों को किस तरह से प्रभावित करेंगे.