PM Modi के 10 लाख Jobs Vs Nitish के 20 Lakh Employment पर होगा Election 2024,नौकरियों से बनेंगे पीएम
ABP Live | 17 Aug 2022 08:10 PM (IST)
केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 18 महीनों में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. तो वहीं आरजेडी के साथ गठबंधन कर आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने कहा है कि वो 10 लाख नौकरियां भी देंगे और ऐसा प्रावधान भी करेंगे कि 10 लाख लोगों को और रोजगार मिल सके. तो क्या प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद नीतीश की नौकरियों को देने की घोषणा का मतलब 2024 चुनाव की दावेदारी है. क्या नीतीश वाकई 20 लाख रोजगार सृजन कर पाएंगे और क्या प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले नीतीश के पास हैं नौकरियां देने में ज्यादा चुनौतियां, देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.