Bharat Jodo Yatra: Sonia Gandhi के पैरों में झुके Rahul के Viral Video ने क्या BJP की बढ़ाई बेचैनी?
ABP News Bureau | 06 Oct 2022 08:25 PM (IST)
Sonia Gandhi On Action: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज (6 अक्टूबर) को एक्टिव दिखीं. भारत जोड़ो यात्रा के 29वें कर्नाटक के मंड्या में राहुल गांधी के (Rahul Gandhi) के साथ सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. हालांकि सोनिया कुछ देर ही यात्रा में पैदल चलीं, फिर वह लौट गईं. लंबे समय बाद सोनिया पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी थी.