चुनाव में 'ऐसी' रोक लगाना ज़रूरी?
ABP News Bureau | 05 Jul 2021 07:29 PM (IST)
चुनाव प्रचार के दौरान क्या प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को किसी मंदिर-मस्जिद, चर्च-गुरुद्वारे और किसी मजार पर जाने पर रोक लगा देनी चाहिए. ये सवाल पूछा है राजस्थान हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से. वजह ये है कि एक संत ने राजस्थान हाई कोर्ट में चायिका दाखिल की थी और कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काया जाता है. ऐसे में अब तय करना चुनाव आयोग को है कि वो इसपर क्या फैसला लेगा और हाई कोर्ट को वो क्या जवाब देगा. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की रिपोर्ट.