Akhilesh Yadav को दगा दे Yogi Adityanath का सगा बनेंगे Om Prakash Rajbhar, क्या फिर बनेंगे मंत्री?
ABP News Bureau | 19 Mar 2022 08:14 PM (IST)
वैसे तो होली जो है वो हो ली. लेकिन ऐसा लगता है कि इसके रंगों का उतरना बाकी है. Uncut के इस एपिसोड में बात होगी ओम प्रकाश राजभर की. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अब तेज़ी से ये ख़बर फैल रही है की ओम प्रकाश राजभर वापस बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. ख़बर तो ये भी है कि वो दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिल चुके हैं. ख़बर ये भी है कि 25 मार्च को यूपी में होने वाली योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है. इस ख़बर में कितनी सच्चाई है और ओपी राजभर का अलग कदम क्या होगा इसी का विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.