Agnipath Scheme Violence: छात्रों को कौन भड़का रहा है, अग्निवीरों के वार से कैसे बचेगी Modi सरकार?
ABP Live | 17 Jun 2022 08:05 PM (IST)
Agnipath Protest Fire In Train: सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश (Protest) है. अग्निनपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. कई जगह आगजनी भी की गई है. इसी बीच गुरुवार को बिहार (Bihar) में लखीसराय (Lakhisarai) में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (Vikramshila Express Train) में आग लगा दी. इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए आखिर अग्निपथ के नाम पर छात्रों को कौन भड़का रहा है, और अग्निवीरों के वार से कैसे बचेगी मोदी सरकार, बता रहे हैं विजय विद्रोही