Goa Congress में हुई बड़ी टूट के बाद BJP में गए MLA, क्या अब है Punjab की बारी?
ABP Live | 15 Sep 2022 10:26 PM (IST)
ऐसा लगता है कि बीजेपी ने चुनाव का मज़ा फीका कर दिया है. दरअसल, अगर बीजेपी जीतती है तब तो वही सरकार बनाती है. अगर हार जाती है तब भी नहीं सरकार बनाती है. इससे राजनीतिक विश्लेषकों से लेकर चुनवा का सर्वे करने तक वालों का मज़ा किरकिरा हो गया है. इन सबका सबसे ताज़ा उदाहरण गोवा है. वहां कांग्रेस के विधायक टूटकर बीजेपी में चले आए. टूट की ऐसी ही ख़बरें पंजाब से भी आ रही हैं. ऐसे में #VijayVidrohi इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि इन सबका भविष्य क्या है.