COVID Third Wave पर क्या कहता है IIT Kanpur की Modelling का अनुमान
ABP News Bureau | 26 May 2021 06:09 PM (IST)
IIT Kanpur ने first wave और Second Wave में Modelling के ज़रिए महत्वपूर्ण जानकारी दी. नई पहल में संस्थान ने ज़िला स्तर पर ये Modelling शुरू की है. वहीं, Third Wave पर इनका काम जारी है. ऐसे में Uncut ने इसपर काम कर रहे प्रोफेसर से बात की. Third Wave का अनुमान जानने के लिए देखें ये बातचीत