Uncut Studio Episode 2: Sharib Hashmi को कैसे मिला Family Man में JK Talpade का Role?
Chayan Rastogi | 07 Oct 2022 02:20 PM (IST)
अनकट लेकर आया है नया शो जिसका नाम है अनकट स्टूडियो (Uncut Studio) इस शो में अलग-अलग फील्ड की अलग-अलग शख्सियतें अपनी कहानियां सुनाती नजर आएंगी. इस एपिसोड में हिस्सा लेने पहुंचे हैं वेब सीरीज Family Man के JK Talpade यानी Sharib Hashmi (शारिब हाश्मी). अनकट पर पहुंचे शारिब हाश्मी ने बताया कैसे मिली थी उन्हें उनकी पहली फिल्म Slumdog Millionaire और उसके बाद कितनी बदली जिंदगी. ऐसे ही कई अनसुने किस्से और कहानियां सुना रहे हैं शारिब हाश्मी.