Uncut Studio: Anjali से Shraddha और 'Love Jihad' से Boycott Bollywood तक बेबाक Swati Maliwal
ABP News Bureau | 12 Jan 2023 11:06 PM (IST)
2012 में निर्भया के साथ जो कुछ हुआ था उसके बाद लगा था कि कम से कम एक दशक बाद तो महिला सुरक्षा के मामले में स्थिति बदलेगी. लेकिन 31 दिसंबर की रात #AnjaliSingh के साथ #Kanjhawala में जो हुआ या उसके पहले पिछले साल #ShraddhaWalker के साथ जो हुआ उसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के मामले में स्थिति कुछ ख़ास बदलती नज़र नहीं आ रही. ऐसे में चाहे निर्भया के दोषियों के वकील रहे #APSingh हों या #DelhiCommissionforWomen की प्रमुख #SwatiMaliwal हो, #Uncut लगातार इनसे बातचीत में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठा रहा है. ताज़ा बातचीत में स्वाति मालीवाल ने Anjali Singh से Shraddha Walker और ' #LoveJihad ' से #BoycottBollywood तक से जुड़े #Uncut के #TarunKrishna के तमाम सवालों के जवाब दिए. कैसे रही रहिए ये बातचीत, देखिए इस #UncutStudio में.