Hansal Mehta Interview: Hansal Mehta ने बता दिया Bollywood में बुरी फिल्में बनने की वजह | ABP Uncut
Sanya Hussain | 05 Jun 2023 07:48 PM (IST)
Scoop Netflix: स्कूप नेटफ्लिक्स के लिए हंसल मेहता (Hansal Mehta) की भारतीय हिंदी भाषा की कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Drama) स्ट्रीमिंग टेलीविज़न सीरीज़ है । इसमें करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayub) , प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) , हरमन बवेजा (Harman Baweja) , तनिष्ठा चटर्जी (Tanishtha Chaterjee) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्माण सरिता पाटिल (Sarita Patil) और दीक्षा ज्योते राउत्रे (Deeksha Jyoti) ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले किया है, ये 2 जून 2023 से नेटफ्लिक्स (Netflix) के माध्यम से स्ट्रीमिंग कर रहा है. Uncut Studio के इस ख़ास एपिसोड में आये Hansal Mehta और बताये बहुत सारे किस्से हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए. देखिये अनकट की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) के साथ ये मज़ेदार बातचीत.