Wrestlers Vs Brij Bhushan : क्यों BJP के लिए Brij Bhushan को WFI के Chief से हटाना आसान नहीं?
ABP Live | 06 May 2023 08:33 PM (IST)
बृज भूषण शरण सिंह की छवि छात्र राजनीति से ही फायर ब्रांड की रही है. विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है, लेकिन चुनावी मैदान में इसका कोई ज्यादा असर नहीं हुआ है. सिंह 1999 से लगातार सांसद हैं.