BJP के इस फैसले के बाद क्या Parliament से Suspend हो जाएंगे Rahul Gandhi, क्या है Congress का प्लान?
ABP Live | 18 Mar 2023 07:09 PM (IST)
राहुल का यह आरोप कि जब भी विपक्ष का कोई सांसद बोलता है तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है. ऐसे में यह भी विशेषाधिकार समिति मामला हो सकता है क्योंकि इसे अध्यक्ष के अपमान के रूप में देखा जा सकता है.