क्या Karnataka में हो जायेगा ‘Halal Meat’ बैन?
ABP Live | 20 Dec 2022 10:28 PM (IST)
#karnataka #basvarajbommai #bjp #bengaluru #assembly #halal #muslim #islam
तो कर्नाटक में एंटी हलाल बिल (Anti Halal Bill) पर विवाद शुरू हो गया है. कर्नाटक में बीजेपी सरकार अब राज्य में हलाल मीट बेचने पर पाबंदी लगा रही है, तो वहीं विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि इस कानून के ज़रिये सरकार एक विशेष समुदाय को, इस केस में मुस्लिम समुदाय को, निशाना बनाने का काम कर रही है. ये विपक्ष का तर्क है. क्या है इसके पीछे का पूरा सच, जानिये इस वीडियो में