Women Security के लिए खरीदी गई गाड़ियों को लगाया Eknath Shinde के सांसदों-नेताओं की VIP Security में?
ABP Live | 11 Dec 2022 08:45 PM (IST)
#WomenSecurity #NirbhayaFund #MinistryofWomenAndChildDevelopment #Mumbai #EknathShinde #Maharashtra #BalThackeray #VIPSecurity
जिन गाड़ियों को करनी थी महिलाओं की सुरक्षा वो अब नेताओं की सुरक्षा में तैनात कर दी गई हैं. Nirbhaya Fund से आई गाड़ियां इस्तेमाल हो रही हैं. शिंदे-सरकार की VIP security में. Nirbhaya fund से Mumbai Police ने कई बड़ी और छोटी गाड़ियां खरीदी थीं जो अब सांसदों और विधायकों को सुरक्षा देने के लिए वापस मंगा ली गई हैं. मगर ये हुआ कैसे और कौन है इसका ज़िम्मेदार, जानें आज इस वीडियो में, साहिबा ख़ान के साथ