China में दिखी Xi Jinping की तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति Hu Jintao को पार्टी बैठक से जबरन निकाला बाहर
ABP Live | 22 Oct 2022 05:46 PM (IST)
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग (XI Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के बीच ये बड़ा ड्रामा देखने को मिला. चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ (Hu Jintao) को बीच से उठाकर बाहर कर दिया गया और ऐसे बाहर किया गया कि इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि हू जिनताओ निकलना नहीं चाहते थे.
आज जानेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और चीनी शीर्ष नतृत्व में क्या बड़े बदलाव हुए।