क्यों विवादों में घिरे Karnataka Minister V. Somanna, Congress ने भी उड़ाई खिल्ली
Swarna | 23 Oct 2022 05:58 PM (IST)
कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना का एक वीडियो खूब वायरल (#viral video) हो रहा है. कांग्रेस (#congress) ने भी उनके इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इसकी आलोचना की है. जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री (#pmmodi) लोगों से लगातार महिलाओं के सम्मान की बात करते है वहीं दूसरी ओर ऐसे नेता भी है जो महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करते है. अब सवाल यही है कि क्या वी सोमन्ना के ऊपर सख्त करवाई होगी?