ठंड में कपड़े रगड़ने से क्यों लगता है Current, ठंड में ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचें?
ABP Live | 03 Dec 2022 06:16 PM (IST)
सर्दी के मौसम में जब हम दरवाजे की कुंडी, कुर्सी या किसी इंसान को छूते हैं, तो हमें तेज झटका लगता है। झटका यानी करंट। कभी सोचा है कि आखिर बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान को टच किए हमें करंट कैसे लगता है?