Lord Shiva के Jyotirlinga पर क्यों भिड़े Assam और Maharashtra, कहां है असली Bhimashankar Jyotirlinga
ABP Live | 16 Feb 2023 07:59 PM (IST)
ज़मीन के एक बड़े से टुकड़े को लेकर कर्नाटक से झगड़ने वाले राज्य महाराष्ट्र का अब एक नया झगड़ा शुरू हो गया है. और ये झगड़ा भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योर्लिंग का है, जिसपर अब असम ने अपना दावा ठोक दिया है. तो आखिर भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक भीमाशंकर असम में है या महाराष्ट्र में और आखिर दोनों ही राज्य क्यों कर रहे इस ज्योतिर्लिंग पर दावा, बता रहे हैं अविनाश राय.