Assam, Gujarat, UP और Punjab में रखे कैसे प्रभारी कि डुबो दिया Congress को?
ABP Live | 11 Dec 2022 05:56 PM (IST)
#Congress #RahulGandhi #PunjabElection #GujaratElection #Assam #UttarPradesh #DineshGurjar #RaghuSharma
पिछले कई सालों में राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के कई बड़े चेहरों पर आलाकमान ने भरोसा किया और उन्हें जिम्मेदारी दी, लेकिन रिकॉर्ड देखा जाए तो वो कहीं न कहीं भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. पंजाब, गुजरात, असम और यूपी इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिख रहा है.
मगर कौन हैं ये लोग जिन्होंने कांग्रेस को डुबोने में कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी? जानिये इस वीडियो में साहिबा ख़ान.