वैशाली ठक्कर की मौत का जिम्मेदार कौन?
Swarna | 17 Oct 2022 05:40 PM (IST)
'ससुराल सिमर का' की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (#VaishaliTakkar) के घर से आखिरी चिट्ठी बरामद हुई है. जिसमें उन्होंने कई बातों का खुलासा किया. आखिर वैशाली ठक्कर ने उस नोट में ऐसा क्या लिखा था? इसके साथ ही अब तक इस मामले में क्या हुआ जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.