Twitter कहां कहां से कमा रहा कितना पैसा, India में देना होगा Bluetick के कितने रुपये?
ABP Live | 04 Nov 2022 05:45 PM (IST)
45 करोड़ जनता होने के बावजूद Twitter आज भी मुनाफा नहीं कमाता। तो कहाँ और कैसे आता है twitter का पैसा। Elon Musk ने कहा कि अब से सभी bluetick accounts को हर महीना bluetick का पैसा देना पड़ेगा। मगर कौन फैसला करेगा कि कौन कितना पैसा देगा, सब जानिए Sahiba Khan के साथ आज के वीडियो में।