Delhi Mumbai Expressway: कितना Hi-Tech होगा और किन सुविधाओं से लैस होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
ABP Live | 13 Feb 2023 07:17 PM (IST)
PM Modi Inaugurated Delhi Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 फरवरी) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड राष्ट्र को समर्पित किया. दौसा (Dausa) से एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों से हम लोग आधारभूत संरचना पर बहुत निवेश कर रहे हैं. इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को होने वाला है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कितना हाईटेक होगा और किन सुविधाओं से लैस होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे.