Uttarakhand Helicopter Crash : Kedarnath में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, CM Dhami ने दिए जांच के आदेश !
ABP Live | 18 Oct 2022 02:06 PM (IST)
Uttarakhand में Kedarnath Dham से दो किमी पहले एक Helicopter Crash हुआ है. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हुआ है. जहां पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना रास्ता था. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे. इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है.