Ultra Rich Report 2023 Explained:कहां रहते हैं सबसे ज्यादा रईस, क्या भारत है इस लिस्ट में शामिल?
ABP Live | 12 Sep 2023 09:09 PM (IST)
#WorldUltraWealthReport2023 #RichPeople #WhereRichPeopleLive #ReportExplained
हाल ही में जारी हुई वर्ल्ड अल्ट्रा वेल्थ 2023 की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा अमीर लोगों वाले देश की लिस्ट सामने आई है. जिसमें ये भी खुलासा हुआ है कि दुनिया में पिछले कुछ समय से लगातार अमीर लोगों की संख्या घट रही है.
पिछले साल दुनियाभर में कुल 3,95,070 अति धनी लोग थे. जो 2021 की तुलना में 5.4 प्रतिशत कम थे. हाल ही के सालों में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद अब फिर अमीरों की संपत्ति में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद अब दुनियाभर में उनकी कुल संपत्ति 45.4 ट्रिलियन डॉलर यानी सैंतीस हज़ार सात सौ उनचास खरब रुपए हो गई है.
इस explainer में Sahiba Khan बताएंगी कि कहां रहते हैं सबसे ज़्यादा अमीर लोग और क्यों इनकी संख्या अब होती जा रही है कम