Twitter New Boss Elon Musk ने Parag-Vijya को हटा Trump-Kangana का रास्ता साफ किया, अब होगी वापसी?
Twitter New Boss Elon Musk ने Parag-Vijya को हटा Trump-Kangna का रास्ता साफ किया, अब होगी वापसी? #Elommusk #ParagAgrawalFire #KanganaRanaut #donaldtrump #breakingnews #live #news #uncut #hindinews दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ट्वीटर के नए मालिक हैं. मालिक बनने के साथ ही उन्होंने कंपनी के टॉप तीन के लोगों को नौकरी से निकाल दिया. पहला नाम है पराग अग्रवाल का, जो ट्वीटर के सीईओ थे. दूसरा नाम है नेड सहगल का, जो ट्वीटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी कि CFO थे और तीसरा नाम है विजया गड्डे का, जो ट्वीटर की लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ थीं. तो क्या अब ट्वीटर की कमान एलन मस्क के हाथ में आते ही कम से कम वो दो लोग फिर से ट्वीटर पर आएंगे, जिनपर कंपनी की ओर से बैन लगा दिया गया था. क्या अब ट्वीटर पर फिर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और इंडियन एक्ट्रेस कंगना रनौत की वापसी हो जाएगी, जिसका इशारा खुद मस्क की ओर से किया गया है, देखिए इस वीडियो में.