Turkey Earthquake: क्यों आते हैं इन मध्य-पूर्वी देशों में 1 साल में हज़ारों भूकंप | Explained
ABP Live | 06 Feb 2023 08:42 PM (IST)
#Turkey #Syria #Lebanon #AnatolianFaultLine #NAF #Earthquake #TurkeyEarthquake #ActiveFaultLines #turkeyearthquake
तुर्की में अब तक 900 लोग मारे जाने की खबर. सीरिया और लेबनान में 1300 लोगों की जानें जाने का अंदेशा। 5,380 लोग ज़ख़्मी हैं, 2,818 इमारतें जमींदोज और मलबे के अंदर से 2470 लोगों को बचाया गया. ये है अभी तक की तुर्की-सीरिया-लेबनान में हुए विनाश की टैली। मगर सवाल ये है कि इन मध्य-पूर्वी देशों में इतनी तीव्र गति का भूकंप आया कैसे?
एक साल में हज़ारों भूकंप के झटकों से क्यों जूझ रहा है तुर्की-सीरिया-लेबनान, इस वीडियो में जानें Sahiba Khan के साथ