Tick Virus : क्या है तेज़ी से फ़ैल रहा Tick Virus, कौन से जानवर से फैला है ये वायरस?
ABP Live | 08 Apr 2023 06:38 PM (IST)
Tick Borne Virus: कोरोना देश ही नहीं दुनिया में कहर बरपा रहा है. हालांकि कोरोना उतना घातक नहीं रहा है. मौजूदा समय में XBB.1.16 देश में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस वायरस के साथ पॉजिटिव पहलू ये है कि ये वर्ष 2021 जितना खतरनाक नहीं है. मगर इसका नेगेटिव पहलू ये है कि इसकी संक्रामक दर बहुत अधिक है. वहीं, अब एक और वायरस ने दुनिया में हड़कंप मचा दिया है.