Rahul Gandhi Defamation Case: कौन हैं Surat के MLA Purnesh Modi, जो गांधी को PM नहीं बनने देंगे
ABP Live | 07 Jul 2023 06:14 PM (IST)
#BJP #RahulGandhi #ModiSurname #GujaratHighCourt #politics #Modisurname #Gujarat #defamationcase
‘हर चोर का सरनेम मोदी ही क्यों' इस बयान ने ही राहुल गांधी की लुटिया डुबो दी, इसी बयान की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. मगर कभी आपने सोचा है कि इस पूरे defamation के ड्रामे के पीछे कौन है? कौन है वो शख्स जिसने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया? किसे इस बयान से इतनी दिक्कत हो गई कि राहुल गांधी को कोर्ट-कचेहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं
इस वीडियो में जानिए कौन है वो शख़्स, Sahiba Khan के साथ