PhoneBhoot Official Trailer Review | फोनभूत ट्रेलर रिव्यू | Katrina Kaif | Ishaan | JackieShroff |
ABP Live | 12 Oct 2022 09:13 PM (IST)
Phone Bhoot Trailer: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की बहुप्रतीक्षित फिल्म फोन भूत का फैंस को काफी समय से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर फिलहाल रिलीज (Phone Bhoot Trailer) हो गया है. कॉमेडी के साथ आपको फिल्म में सस्पेंस और हॉरर भी देखने को मिलेगा. पहली बार फिल्मी पर्दे पर कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान की तिकड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. कुछ सीन्स पर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.