Odisha Balasore Train हादसा: इतनी मौतों के बाद भी इन सवालों का कौन देगा जवाब? | #breakingnews #live
ABP Live | 05 Jun 2023 07:53 PM (IST)
#pmmodi #train #trainaccident #Odishatraincrash #Railwayaccidents
जब लोग ट्रेन बोर्ड कर रहे होंगे, बच्चे जब अपने अपने बस्ते उस ट्रेन में चढ़ा रहे होंगे, तब शायद ही किसी को पता था कि उनका सामना ऐसे हादसे से होगा। ट्रेन के collision के बाद जब लोग अपनों को वहां ढूंढने गए तो उन्हें कुछ love letters मिले, किसी को बांग्ला में लिखी हुई कविताएं मिलीं। इन प्रेम पत्रों और कागज़ों पर फूल और pictures बताते हैं किस बेफिक्री से इन्हें बनाया गया होगा। इसलिए इसके बाद जवाबदेही के बारे में हम लोगों को सोचना चाहिए। आज इस वीडियो में हम पूछेंगे प्रशासन और सरकार से वो असुविधाजनक साल जो हमें पूछने चाहिए