पार्टियों को अब बताना होगा, क्यों दिया क्रिमिनल को टिकट
ABP Live | 03 Nov 2022 08:58 PM (IST)
Election Commission ने गुजरात विधानसभा चुनावों (#GujaratElection) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए इलेक्शन कमीशन ने कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किए. जिसमें से एक था कि अब अगर कोई भी पॉलिटिकल पार्टी (#PoliticalParty) किसी आरोपी को टिकट देगी तो ये बताना होगा कि उसे क्यों टिकट दी गई है. इसके अलावा और कौन से बड़े ऐलान किए चुनाव आयोग ने जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.